नवगछिया : खैरपुर बाजार में मंगजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

0
358
नवगछिया : खैरपुर बाजार में मंगजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
नवगछिया : खैरपुर बाजार में मंगजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

नवगछिया : खैरपुर बाजार में मंगजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र के खैरपुर बाजार में मंगजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मारपीट की घटना में एक पक्ष के मनोज यादव व सनोज कुमार पिता स्वर्गीय सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है।

दोनों घायलों को परिजनों द्वारा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत पीड़ित परिवार के द्वारा पाँच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पिंटू यादव, पूरन यादव, नीतू देवी, पूजा देवी तथा जमुनिया देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हैं। दूसरे पक्ष से मनोज यादव, सनोज यादव, योगेंद्र यादव व अन्य दो पर प्रथमिकी दर्ज कराई गई है । कदवा थाना अध्यक्ष हरिशंकर कश्यप के द्वारा दोनों पक्षों का प्रथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है। वहीं नवगछिया एसडीओपी दिलीप कुमार से मिलकर मनोज के परिजनों ने सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है। एसडीपीओ ने कहा कि दोनों पक्षो के लोगो को गिरप्तार कर जेल भेजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here