नवगछिया : गांजा, चरस, खुजली पाउडर, 32 हजार के साथ कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

0
316
नवगछिया : गांजा, चरस, खुजली पाउडर, 32 हजार के साथ कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
नवगछिया : गांजा, चरस, खुजली पाउडर, 32 हजार के साथ कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

नवगछिया : गांजा, चरस, खुजली पाउडर, 32 हजार के साथ कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

नवगछिया में लूट की घटनाओं में शामिल कुख्यात कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भागलपुर और नवगछिया पुलिस ने तेतरी चौक के पास से कटिहार स्थित कोढ़ा के रहने वाले अपराधी सुदामा उर्फ संतोष यादव और नंदकिशोर उर्फ नटराज को गांजा और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 1.300 किग्रा गांजा, 15 पुड़िया चरस, 13 पुड़िया खुजली पावडर, चार मोबाइल, 32 हजार पांच सौ रुपये नगद, डिक्की तोड़ने वाला मास्टर चाबी दो और एक बाइक बरामद किया गया है। इसको लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवगछिया इलाके में दोनों किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

एएसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की

नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल के पास अपराधियों का जमावड़ा होने की सूचना भागलपुर पुलिस को मिली थी। उस सूचना को नवगछिया एसपी एसके सरोज से साझा किया गया। एएसपी सिटी पूरन झा के नेतृत्व में भागलपुर पुलिस की टीम नवगछिया पहुंची। उस टीम में बरारी थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राजरतन कुमार और डीआईयू के सदस्य शामिल थे। उधर नवगछिया पुलिस भी एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची। छापेमारी शुरू की। पुलिस की टीम ने विक्रमशिला पहुंच पथ के पास अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया। वे देनों कोढ़ा गैंग के सदस्य निकले। इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नवगछिया एसडीपीओ के अलावा तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसके सुधांधु, बरारी थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण और गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

महिला डॉक्टर से चेन छीना, रिटायर्ड फौजी से दो लाख लूटे थे

पकड़े गये अपराधी भागलपुर में हुई लूट और छिनतई के कई मामलों में शामिल रहा है। मई महीने में बरारी थाना क्षेत्र में महिला डॉक्टर पम्मी राय के गले से सोने की चेन छिनतई, तातारपुर में 26 मई को ही सेवानिवृत फौजी से दो लाख रुपये की लूट, जोगसर इलाके में डिक्की तोड़कर रुपये निकालने और लूट की घटनाओं में दोनों अपराधी शामिल रहे हैं। तातारपुर में हुई लूट मामले में सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दिख रहे थे जो यही दोनों निकले। भागलपुर पुलिस यहां दर्ज हुए कांडों में उन दोनों को रिमांड पर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here