नवगछिया : मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 45640 रुपये लूट
नवगछिया – भागलपुर के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कर्मी के स्टाफ से बुधवार की देर शाम को 14 नंबर रोड के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता स्थित बिजली पावर ग्रिड के पश्चिम 200 मीटर आगे के पास में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के मनीष कुमार से अज्ञात मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग में रखे 45640 हजार रुपये लूट कर भाग गया.
जिसके बाद घटना की सूचना परवत्ता थाना पुलिस को दी गई. بينجو لعبة सूचना मिलते ही परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने घटना की जांच पड़ताल के लिए गई. مواقع ربح المال परवत्ता पुलिस के द्वारा इस घटना के बारे मे इस्माइलपुर पर थाना पुलिस को भी सूचना दिया गया. قانون البوكر
सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मिनी पासवान और पुलिस बल के साथ परवत्ता थाना पहुंची जहां पर इस्माइलपुर और परवत्ता पुलिस के द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है.