भागलपुर : इग्नू के चुने हुए कोर्स में एससी
इग्नू के चुने हुए कोर्स में एससी, एसटी के छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिऐ शुल्क नहीं देना होगा। यह जानकारी इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डा. साराह नसरीन ने दी। डा. नसरीन ने बताया कि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक (ऑनर्स में नहीं सिर्फ पासकोर्स में) इन अभ्यर्थियों को पहले शुल्क लगता था बाद में वापस मिलता था।
लेकिन नई योजना के तहत इन्हें शुल्क लगेगा ही नहीं और बिना शुल्क के ही नामांकन ले सकेंगे। इसके लिए छात्रों को जाति प्रमाण पत्र के साथ यह प्रमपाणपत्र देना होगा कि वह नौकरी में नहीं हैं और न ही कहीं से आर्थिक सहायता प्राप्त है। जानकारी हो कि इग्नू के इन कोर्स में नए नामांकन के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई तथा पुन:नामांकन का 30 जून है।
उन्होंने यह भी बताया कि जो अभ्यर्थी पिछले साल निर्धारित समय सीमा में इसी योजना के तहत बिना शुल्क के ही नामांकन लिये थे वे अगले सेमेस्टर या अगले वर्ष के कोर्स में इस बार भी बिना शुल्क के ही पुन: नामांकन ले सकेंगे।