भागलपुर जिला के प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाने के लिए लिया जा रहा आवेदन

0
381
भागलपुर जिला के प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाने के लिए लिया जा रहा आवेदन
भागलपुर जिला के प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाने के लिए लिया जा रहा आवेदन

भागलपुर जिला के प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाने के लिए लिया जा रहा आवेदन

भागलपुर : सभी प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन नहीं लेने की शिकायतें आ रही है। डीएम ने सभी बीडीओ को आरटीपीएस काउंटर पर पात्र लाभुकों का आवेदन लेने को कहा है। नया राशन कार्ड नहीं लेने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाने या पूर्व में बने राशन कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने के लिए आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन लेने का निर्देश दिया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुछ दिनों तक कार्यालय को बंद कर दिया गया था। आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ को रोकने के लिए आवेदन नहीं लिया जा रहा था। अब सभी प्रखंडों में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन लेने के बाद बीडीओ के स्तर से जांच करायी जायेगी। जांच में पात्र पाये जाने पर बीडीओ एसडीओ को अपनी अनुशंसा भेजेंगे। एसडीओ के माध्यम से राशन कार्ड के लिए स्वीकृति देने का प्रावधान है। इसकी नियमित समीक्षा ऑनलाइन की जा रही है। जिले में नया राशन कार्डधारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

राशनकार्ड का ब्योरा

जिले में कुल राशन कार्डधारियों की संख्या -563862

जिले में कुल लाभुकों की संख्या – 259613

जन वितरण प्रणाली दुकानों की संख्या – 427

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here