भागलपुर : आज से चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश

0
249
भागलपुर : आज से चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश
भागलपुर : आज से चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश

भागलपुर : आज से चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश

भागलपुर, हवाओं के बदले रुख और वायुमंडलीय दाब में आयी कमी के कारण भागलपुर में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के आसार बन गये हैं। मौसम विभाग ने रविवार से जिले में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होने की संभावना जाहिर की है। रविवार से लेकर मंगलवार तक हल्की बारिश तो बुधवार को झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है। हां, बारिश का क्रम कहीं ज्यादा तो कहीं कम हो सकता है।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में जहां 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई तो वहीं रात के तापमान में 1. بوكر هولدم 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है। शनिवार को दिन का पारा सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक यानी 37. قمار الخيل 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे दिन में लोगों को सूरज की तपिश ने गर्मी व आंशिक बादलों ने भारी उमस का अहसास करा दिया। वहीं रात का पारा यानी न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

सुबह साढ़े आठ बजे 81 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़कर 82 प्रतिशत पर आ गयी। बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार की सुबह आठ से लेकर शनिवार की सुबह आठ बजे तक शहर में आठ मिमी बारिश हुई। जबकि इस दौरान 26.9 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही। मौसम वैज्ञानिक डॉ. كيفية الربح في الكازينو बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार से लेकर 27 जुलाई तक जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो 28 जुलाई को 50 से 60 मिमी तक बारिश होने के आसार हैं, लेकिन ये बारिश पूरे जिले में न होकर कहीं क्षेत्र विशेष में होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here