नवगछिया : कोसी का जल स्तर में वृद्धि
रंगरा – कोसी नदी में लगातार जल स्तर में वृद्धि होने से रंगरा के कई जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है तो दूसरी तरफ मंदरौनी में शिव मंदिर के पास जियो बैग से किया जा रहा कटाव निरोधी कार्य पूरा कर लिया गया है. मालूम हो कि शुरू से ही यहां हो रहा कटाव निरोधी कार्य विवादों में रह है.
पिछले दिनों ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता का आरोप भी लगाया था. इधर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण किया गया है. मालूम हो कि हर वर्ष मंदरौनी गांव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाता है.
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कोसी के जल स्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर चार से पांच दिनों में ही निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाएगा.