नवगछिया में आज 37 जगहों पर एक साथ लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
नवगछिया – नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को कुल 37 जगहों पर एक साथ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. जानकारी देते हुए नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों पर मेडिकल कर्मी और चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है तो दूसरी तरफ टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया है.
इस क्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी संबंधित केंद्रों के बारे में लोगों को बताया गया है. لعبة تربح فلوس गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया है. 1xbet عربي मालूम हो कि नवगछिया में शुक्रवार को आठ हजार लोगों का टीककरण किये जाने का लक्ष्य है. موقع 365 سبورت