नवगछिया : चापर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली बाइक
रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से दक्षिण चापर गांव जाने वाले रास्ते पर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को तीन हथियारबंद अपराधियों ने सधुवा निवासी सिंटू मंडल की बाइक लूट ली है. मंगलवार को सिंटू मंडल ने लिखित बयान देकर मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करायी है. सिंटू मंडल ने कहा कि सोमवार को वह अपनी भाभी का इलाज करवाने भागलपुर गए थे.
इलाज करवाकर वह देर रात भाभी को लेकर अपने घर लौट रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग से दक्षिण कच्ची रास्ते पर चापर गांव के पास एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे ओवरटेक करके रोक लिया और हथियार के बल कर बाइक की चाभी छीन लिया फिर बाइक से जबरदस्ती उतार कर बाइक भी छीन लिया. बाइक लेकर अपराधी पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भाग गए.
सिंटू ने कहा कि वह किसी भी अपराधी को पहचान नहीं सका लेकिन तीनों का चेहरा उसे अच्छी तरह से याद है. सिंटू ने पुलिस को तीनों अपराधियों का हुलिया भी बताया है. सिंटू ने कहा कि उसकी बाइक ब्लू रंग की थी जिसका नंबर बीआर 39 ए, जी 8432 है. इधर रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने बताया कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द की मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.