नवगछिया : रंगरा थाना परिसर में 410 लीटर देशी और 418 लीटर विदेशी शराब
रंगरा – रंगरा थाना परिसर में मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए देशी और विदेशी शराब को दंडाधिकारी आशीष कुमार की मौजूदगी में बर्बाद कर दिया है. पुलिस ने रंगरा, इस्माइलपुर, नवगछिया, कदवा और नदी थाना क्षेत्र के
विभिन्न जगहों से कुल 36 कांडों में बरामद 410 लीटर देशी शराब और 418 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है. थाना परिसर में ही एक गड्ढा खोद कर उसमें शराब को जमीदोज किया गया. मौके पर दंडाधिकारी आशीष कुमार, थनाध्यक्ष माहताब खान समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.