नवगछिया : युवक पर किया जानलेवा हमला, किरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास का आरोप

0
478
नवगछिया : युवक पर किया जानलेवा हमला
नवगछिया : युवक पर किया जानलेवा हमला

नवगछिया : युवक पर किया जानलेवा हमला

नवगछिया – खगड़ा पंचयात के बोरवा गांव में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में मनीष कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मनीष कुमार का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. تعلم بوكر मनीष का कहना है कि मंगलवार को देर रात वह अपने दरवाजे पर था और उसके पड़ोसियों ने एक जुट होकर उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दिया.

पहले उसके सर पर कुदाल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया फिर उसके शरीर पर किरोसिन छिड़क कर उसके जलाने का भी प्रयास किया गया. उसे बचाने उसकी भाभी आयी तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट किया. كيف تربح المال من الانترنت مجاناً

मनीष कुमार ने कहा कि आरोपियों ने उसे घर खाली कर देने अन्यथा जान मार देने की धमकी दी है. ألعاب لربح المال मनीष ने अपने पड़ोसियों रवि मंडल, अश्विनी मंडल, नीलेश मंडल, राहुल मंडल, त्रिवेणी मंडल, बिंदो मंडल को नामजद करते हुए परवत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here