नवगछिया : टीका लेने पहुंचे युवा और महिला स्वास्थ्य कर्मी से काफी नोकझोंक
नवगछिया। सोमवार को नवगछिया शहरी क्षेत्र में कुल 1260 लोगों को वैक्सीन दी गयी। जिसमें शहरी क्षेत्र में स्थित में बारह टीकाकरण केन्द्रों पर 11 सौ लोगों को वैक्सीन दी गयी। वहीं नवगछिया जेल में 160 लोगों को वैक्सीन दी गयी।
नवगछिया के बाल भारती हिंदी मीडियम विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने पहुंचे एक युवा व्यवसायी और एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से काफी नोकझोंक हुई जिससे जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा चप्पल उठाकर व्यवसायी को पीटने का प्रयास का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। बाद में उपस्थित लोगों द्वारा दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा टीकाकरण शुरू कराया गया। इस संबंध में कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
मंगलवार को तीन स्थलों पर होगा टीकाकरण :
नवगछिया शहरी क्षेत्र में मंगलवार को कुल तीन स्थानों जिसमें उच्च विद्यालय नवगछिया और नवादा,उजानी में टीकाकरण किया जाएगा।