नवगछिया की सड़कों पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा
नवगछिया। नवगछिया की सड़कों पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार संध्या नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 जीरोमाइल चौक पर स्कॉर्पियो और हाईवा की आमने सामने की हुई टक्कर में स्कॉर्पियो सवार पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में पूर्णिया जिला के रुपौली थाना अंतर्गत चपहरी गांव निवासी मो. नौमान आलम के 19 वर्षीय पुत्र मो. इमतियाज आलम, मो. उस्मान के 25 वर्षीय पुत्र मो. समीर, मो. जम्मन के 38 वर्षीय पुत्र मो. कमर, मो. माजुद्दीन के 35 वर्षीय पुत्र मो. रियाजुद्दीन व मो. खुर्शीद के 36 वर्षीय पुत्र मो. जुल्फकार शामिल हैं।
दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई। वहांपर मौजूद लोगों के अलावा गश्ती दल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।