नवगछिया के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की घोषणा

0
417
नवगछिया के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की घोषणा
नवगछिया के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की घोषणा

नवगछिया के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की घोषणा

रेलवे बोर्ड ने नवगछिया के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। यह अगले आदेश तक चलेगी। मां कामाख्या और मां वैष्णोदेवी धाम जाने वाले लोगों के लिए यह बेहतर ट्रेन है। दोनों ट्रेनों में एसी-2के 1, एसी-3 के 5, स्लीपर के 13, सेकंड क्लास के दो समेत 24 कोच लगाए गए हैं। सभी कोच आरक्षित हैं। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि ट्रेन नंबर 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल 30 जून से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 01.10 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन कामाख्या, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज होते हुए तीसरे दिन दोपहर एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को रात 10.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार औरकामाख्या के रास्ते तीसरे दिन रात 11.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दोपहर एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 14 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को रात 10.45 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन रात 11.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

मुंबई से पहली समर स्पेशल आज आएगी

मुंबई से भागलपुर के बीच चल रही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया है। ट्रेन संख्या 09177 मुंबई सेंट्रल से 23 को खुली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को भागलपुर आएगी। यह ट्रेन ही मुंबई जाएगी। वहीं, दूसरी समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09117 मुंबई सेंट्रल से 25 जून को चलेगी और 26 को भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। जबकि वापसी में 26 को ट्रेन संख्या 09118 भागलपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09178 भागलपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए 26 जून और तीन जुलाई को चलेगी। समर स्पेशल में आरक्षण शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here