नवगछिया/भागलपुर : आज और कल फुहारें तो तीन को मध्यम बारिश के आसार

0
326
नवगछिया/भागलपुर : आज और कल फुहारें तो तीन को मध्यम बारिश के आसार
नवगछिया/भागलपुर : आज और कल फुहारें तो तीन को मध्यम बारिश के आसार

नवगछिया/भागलपुर : आज और कल फुहारें तो तीन को मध्यम बारिश के आसार

भागलपुर, शनिवार को दिनभर धूप-छांव का दौर चला। आसमान में बादल तो अमूमन छाये रहे, लेकिन बादलों की मेहरबानी नहीं बरसी। मौसम विभाग ने रविवार-सोमवार को भी एक-दो स्थानों पर फुहारें पड़ने की तो तीन अगस्त को मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी है।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक उछल गया तो वहीं शुक्रवार को तरह ही शनिवार को भी रात का मौसम रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.0 व न्यूनतम 26. كازينو العرب 888 2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह साढ़े आठ बजे 89 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 82 प्रतिशत पर आ गयी। जबकि दिनभर 16.7 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वा हवा बही।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार एवं सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। इस दौरान जिले में एक या दो स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। जबकि तीन अगस्त को मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है। तीनों दिन तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here