नवगछिया : 1898 किलोमीटर यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ पहुंचेगा शिवभक्त गौरव
नवगछिया – नवगछिया के सतसंग रोड निवासी गौरव भारद्वाज ने 1898 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचने का प्रण लिया है. गौरव ने पिछले माह 24 जून से कोलकाता से यात्रा की शुरूआत की है. शनिवार को वह रुद्रप्रयाग में था. वह लगातार अपने दोस्तों के बीच लाइव आ कर विभिन्न स्थानों की जानकारी भी दे रहा है.
जानकारी मिली है कि गौरव साइकिल से ही वापस आएंगे. गौरव ने बताया कि देवाधिदेव महादेव में उसकी अटूट आस्था है. इसलिये उन्होंने यह प्रण लिया है. गौरव धार्मिक पृष्ठभूमि का रहा है. गौरव के दादा प्रकांड पंडित हैं. गौरव ने कहा कि बचपन से ही उसे धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी रही है.