रंगरा : सिमरिया गांव सर्पदंश से किसान की मौत
रंगरा : रंगरा के सिमिरया गांव निवासी किसान मुरलीधर मंडल उर्फ मुशो मंडल की मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मुरलीधर शुक्रवार को दोपहर बाद अपने खेत को देखने गये थे. इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे डंक मार दिया. सर्फ दंश के बाद मुरलीधर अपने घर आये और परिजनों को घटना की जानकारी दी. आनन फानन में परिजन मुरलीधर को लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. किसान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मुरलीधर मंडल की आकस्मिक मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं.