नवगछिया : वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान में रिकॉर्ड 12950 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया

0
372
नवगछिया : वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन
नारायणपुर : आज तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगेगा 

नवगछिया : वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में बुधवार को वृहद पैमाने पर किए गए वैक्सीनेशन अभियान में रिकॉर्ड 12950 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है. वैक्सीनेशन अभियान में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल नंबर वन रहा तो इस्माइलपुर प्रखंड सबसे पीछे रहा और तय किए गए टारगेट के अनुसार भी वैक्सीनेशन यहां पर नहीं हो पाया. नवगछिया के बुद्धिजीवी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि इस्माइलपुर प्रखंड में वैक्सीनेशन अभियान के लिए जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा तभी वहां पर तेज गति से वैक्सीनेशन संभव है.

मालूम हो कि नवगछिया ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों को मिलाकर 15 सौ लोगों का वैक्सीनेशन करवाने का टारगेट तय किया गया था लेकिन नवगछिया में अठाईस सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन अभियान का नेतृत्व नवगछिया के वीडियो प्रशांत कुमार और नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार कर रहे थे. नवगछिया में कुल 20 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था और वृहद रूप से जागरूकता अभियान भी चलाया गया था. नवगछिया का वैक्सिनेशन एचीवमेंट 186.7 है. इस्माइलपुर प्रखंड में 750 लोगों का वैक्सीनेशन करवाने का टारगेट था लेकिन टारगेट पर कम 480 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया

ओवरऑल अचीवमेंट 64 फीसदी है. दूसरी तरफ बिहपुर में 1950 लोगों का वैक्सीनेशन कराए जाने का टारगेट था और 2000 लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया. खरीक प्रखंड में 1950 लोगों का वैक्सीनेशन करवाने का टारगेट था जबकि टारगेट से अधिक 2190 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. नारायणपुर में 1650 लोगों का वैक्सीनेशन करवाने का टारगेट था जबकि 2540 लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया. नवगछिया अनुमंडल में नारायणपुर प्रखंड दूसरे नंबर पर है जिसका अचीवमेंट रिपोर्ट 153.9 है. गोपालपुर प्रखंड में 1350 लोगों का वैक्सीनेशन करने का टारगेट था जबकि टारगेट से अधिक 1307 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया.

रंगरा प्रखंड में भी टारगेट से अधिक व्यक्ति नेशन किया गया. संग्राम में वैक्सीनेशन का टारगेट पंद्रह सौ लोगों का वैक्सिनेशन था लेकिन 1580 लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया. रंगरा में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया और ऐसे लोग विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर गए.

नवगछिया अनुमंडल में वैक्सिनेशन पर एक नजर

नवगछिया – 2800
रंगरा – 1580
गोपालपुर – 1360
इस्माइलपुर – 480
बिहपुर – 2000
खरीक – 2190
नारायणपुर – 2540
कुल – 12950

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here