नवगछिया : ठनका की चपेट में आने से मजदूर की मौत.. पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल

0
541
अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार
अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार

नवगछिया : ठनका की चपेट में आने से मजदूर की मौत

प्रखंड के बीरबन्ना गांव निवासी विन्देश्वरी महतो के 48 वर्षीय पुत्र राजेश महतो की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी। वह खेत में धान का बिचड़ा गिरा रहा था। उसी समय बारिश के साथ ठनका गिरने से उसकी चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पीएचसी के बाद भवानीपुर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह व पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली ने आकस्मिक मौत पर पीड़ित परिवार को सीओ अजय सरकार से मुआवजा देने की मांग की। सीओ ने कहा कि थाना को लिखित शिकायत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने पर मुआवजा दिया जाएगा। घटना के बाद मां, पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here