नवगछिया : शराब कारोबार किये जाने के आरोप में छापेमारी करने गई, पुलिस बेरंग

0
174
नवगछिया : शराब कारोबार किये जाने के आरोप में छापेमारी करने गई
नवगछिया : शराब कारोबार किये जाने के आरोप में छापेमारी करने गई

नवगछिया : शराब कारोबार किये जाने के आरोप में छापेमारी करने गई

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर शराब के कारोबार किए जाने के आरोप में मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने लगातार दो दिन छापेमारी की. लेकिन दोनों दिन पुलिस को बेरंग हीं लौटना पड़ा. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- मद्य निषेध विभाग में गुप्त सूचना मिलने छापेमारी की गई है. كيفيه لعب البوكر

जहां पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगी है. لعبة الروليت في العراق ज्ञात हो कि ढोलबज्जा में इस तरह गुप्त सूचना पर छापेमारी होना आम बात हो गई है. تعليم لعبة بوكر इससे पहले भी ढोलबज्जा में रामानंद साह के यहां पुलिस ने करीब चौदह बार छापेमारी की थी. जिसमें भी पुलिस की हाथ खाली थी. जिससे गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here