नवगछिया : शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण.. मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी

0
376
नवगछिया : शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण
नवगछिया : शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण

नवगछिया : शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण

रंगरा – रंगरा के मंदरौनी गांव से रविवार को शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत अपहृत लड़की की मां ने रंगरा थाने में लिखित आवेदन देकर खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एक युवक और उसके संबंधियों को नामजद किया है.

अपहृत लड़की की मां का कहना है कि शनिवार को वह घास काटने खेत गयी थी. देर शाम जब घर आयी तो देखा की उसकी बेटी घर मे नहीं है. लता लगाने पर बात सामने आयी है पसराहा के उक्त लड़के ने उसकी पुत्री का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है.

रंगरा थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में रंगरा थाने के साहयक अवर निरीक्षक जेएस दुबे को अनुसंधानक की जिम्मेदारी दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here