नवगछिया : सात बोतल शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

1
498
नवगछिया : सात बोतल शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
नवगछिया : सात बोतल शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

नवगछिया : सात बोतल शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सात बोतल विदेशी शराब के साथा पुलिस ने प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. موقع مراهنات عالمي पुलिस छापेमारी के दौरान प्रकाश यादव रंगे हाथ दबोच लिया गया.

थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि कुल सात बोतलों में 3.375 लीटर शराब है. bet 365 गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है. طريقة لعب البلاك جاك

1 COMMENT

  1. […] नवगछिया : विवादित बगीचे में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष ने की ओर से गोली भी चलाई गई। इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि सैदपुर निवासी पवन सिंह और दूसरे पक्ष के सरोज सिंह के बीच आम तोड़ने को लेकर विवाद धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और फिर मारपीट शुरू हो गई। घायलों में एक पक्ष के पवन सिंह, सुजीत कुमार, शंकर सिंह अशोक व अमित कुमार शामिल हैं। अमित कुमार के पेट में गोली लगी है। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here