नवगछिया : रंगरा में पिछले 26 दिनों में कोरोना संक्रमण
रंगरा – रंगरा में मंगलवार रंगरा सीएचसी में 100 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया. रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि सबों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है. مراهنات رياضية
डॉ रंजन ने कहा कि रंगरा में पिछले 26 दिनों में कोरोना संक्रमण का महज दो मामला सामने आया है. ربح المال एक संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुका है तो दूसरा होम कोरेंटिन है. لعبه بينجو उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और वैक्सीन अवश्य लेने की अपील की है