नवगछिया : रंगरा में जगदीशपुर के युवक से हथियार के बल पर 7800 लूटे

0
314
नवगछिया : रंगरा में जगदीशपुर के युवक से हथियार के बल पर 7800 लूटे
नवगछिया : रंगरा में जगदीशपुर के युवक से हथियार के बल पर 7800 लूटे

नवगछिया : रंगरा में जगदीशपुर के युवक से हथियार के बल पर 7800 लूटे

एनएच 31 पर भवानीपुर शिव मंदिर के पास बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने भागलपुर के जगदीशपुर के कैथा गांव निवासी बाइक सवार मो. तनवीर से 7800 रुपए और मोबाइल लूट लिए। मो. तनवीर ने रंगरा थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

तनवीर ने बताया कि उसका ससुराल रंगरा गांव में है। वह बकरीद मनाने के लिए ससुराल जा रहा था। इसी बीच भवानीपुर शिव मंदिर के पास दो बाइक से अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका और कनपटी पर हथियार सटा रुपए और मोबाइल लूट लिए।

इस दौरान अपराधियों ने चेतावनी दी कि शोर करोगे तो गोली मार देंगे। घटना के बाद अपराधी नवगछिया की ओर भाग गए। रंगरा थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here