नवगछिया : रंगरा में 130 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन.. 83 लोगों का किया गया कोरोना चेक, सभी नेगटिव

0
419
नवगछिया : रंगरा में पिछले 26 दिनों में कोरोना संक्रमण
नवगछिया : रंगरा में पिछले 26 दिनों में कोरोना संक्रमण

नवगछिया : रंगरा में 130 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन.. مواقع مراهنات كرة قدم 83 लोगों का किया गया कोरोना चेक, सभी नेगटिव

रंगरा – रंगरा में गुरुवार को रंगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वैक्सिनेशन सेंटर पर 130 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन में डॉ पिकेश कुमार, डॉ एसबी रानी, श्वेता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार ओझा की भागीदारी थी.  रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने सभी लोगों से वैक्सिनेशन करवाने की अपील की है.

83 लोगों का किया गया कोरोना चेक, सभी नेगटिव

रंगरा – रंगरा सीएचसी में गुरुवार को 83 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया. जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि सबों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है. قوانين لعبة بوكر

डॉ रंजन ने कहा कि विगत 21 दिन से रंगरा सीएचसी में 2500 से अधिक लोगों का कोरोना जांच किया गया है जिसमें कोरोना संक्रमण का महज एक नया मामला सामने आया है. लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. العاب اون لاين क्योंकि कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है. लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here