नवगछिया : रंगरा में 109 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट, एक लोग कोरोना संक्रमित

0
323
रंगरा में 109 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट, एक लोग कोरोना संक्रमित
रंगरा में 109 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट, एक लोग कोरोना संक्रमित

रंगरा – रंगरा में शनिवार को 109 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना जांच किया गया. مواقع مراهنات كرة القدم जानकारी देते हुए रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि किये गए जांच में एक कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. उस को सीएचसी स्तर से दवा उपलब्ध करवा कर उस आदमी को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है.

रंगरा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में महज 10 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन

रंगरा – रंगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को कुल 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन में एकाएक आई इतनी बड़ी कमी को देखते हुए आम लोगों ने चिंता जाहिर की है. रंगरा के स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग जब भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो स्लॉट बुक ही रहता है.

कई ऐसे भी लोग हैं जो विगत 10 दिनों से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह बार-बार असफल हो रहे हैं. لعبة كازينو मामले में रंगरा के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रंजन ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार ही वैक्सिनेशन किया जा रहा है. سباق خيول जैसा आदेश आता है वे लोग उसका शत-प्रतिशत पालन करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here