नवगछिया पुलिस ने एक मोटरसाईकिल सवार से 70 बोतल विदेशी शराब किया बरामद
नवगछिया – शहर के गोशाला रोड पर रविवार को नवगछिया पुलिस ने एक मोटरसाईकिल सवार से 70 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही शराब की तस्करी कर रहे नवादा निवासी अमित राय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी मोटरसाइकिल के साथ भागने में सफल रहा.
जानकारी मिली है कि गौशाला रोड के पास पुलिस वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौड़ान एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के पुलिस को देख कर भागने लगे. ماهي لعبة الروليت जब पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल चालक भाग गया और काले रंग की बेग के साथ अमित राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जब बैग की तलाशी ली गयी तो 70 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. بلاك جاك बरामद शराब में 180 एमएल का ब्लू स्ट्रोक ब्रांड का कुल 48 बोतल और 375 एमएल की कुल 22 बोतलें हैं. قوانين الروليت गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल चेकअप कराया गया है जबकि मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.