नवगछिया : पुलिस हिरासत से भाग रहा था हत्या के प्रयास का आरोपी
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल परिवार में बुधवार को मारपीट व हत्या के प्रयास का एक आरोपी परवत्ता पुलिस के गिरफ्त से भाग निकला, जिसे नवगछिया अनुमंडल परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जमुनिया निवासी मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गोपाल कुमार कचहरी परिसर में चहलकदमी कर रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर परवत्ता पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. العاب قمار حقيقي लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया. طريقة المراهنات في كرة القدم आरोपी को भागते देख अनुमंडल परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी एक साथ आरोपी के पीछे भागे और अंततः अनुमंडल कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पुनः गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी से नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पूछताछ की है. الروليت العربي