नवगछिया : NH31 पर आ रहे एक कार से 48 ली0 बीयर
नवगछिया – नवगछिया थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर परवत्ता की ओर से आ रहे सिल्वर रंग की एक कार से 48 लीटर बीयर और 113 लीटर देसी शराब बरामद किया है. पुलिस ने सिल्वर रंग की कार को भी जब्त कर लिया है तो अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किया है. مراهنات سباق الخيل
गिरफ्तार आरोपियों में मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के कृष्ण टोला निवासी दिलीप कुमार, घोसाई टोला निवासी रोशन कुमार और लवा लगाम निवासी अमन कुमार शामिल है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि संध्या गस्ती में पुलिस अवर निरीक्षक राजदेव प्रसाद रमण थे पर्वता की ओर से आ रही एक सिल्वर कलर की कार में बैठे लोगों की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, तो वे लोग भागने लगे.
शक होते ही राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिसबलों ने कार को कब्जे में ले लिया और जब कार की तलाशी ली गयी तो कार से शराब और बीयर की बरामदगी की गयी. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि कार मालिक का पता लगाया जा रहा है. العاب على الهاتف