नवगछिया : नगर परिषद में पुराने वार्ड नंबर 3 के सर्वे फाइनल नहीं
नवगछिया। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नवगछिया के एनडीए कार्यकर्ताओं से गुरुवार को सर्किट हाउस भागलपुर में मुलाकात की। नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नवगछिया नगर परिषद में पुराने वार्ड नंबर 3 के सर्वे फाइनल नहीं होने के मामले में ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नवगछिया नगर परिषद के पुराने वार्ड नंबर 3 का सर्वे 1976 में हुआ था, लेकिन अभी तक खतियान और नक्शा फाइनल नहीं हुआ है। जिसके कारण ऑनलाइन कंप्यूटराइजेशन छूट गया है, ऐसे में ऑनलाइन रसीद नहीं कट रही है और न ही उसका परिमार्जन हो रहा है। पिछले 20 सूत्री की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।
जिलाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध साह, गुलशन मंडल, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, मीडिया सेल के प्रिंस पटेल, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की।