नवगछिया में मिल रहा है ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज
नवगछिया में मिल रहा है ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज बुधवार को ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज पाया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मरीज का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरीज नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड तीन सिमरा निवासी मीना देवी 68 वर्ष पति पंचानंद है।
मरीज के पति पंचानंद ने बताया कि मीना देवी पूर्व से कई बीमारियों से पीड़ित थी। जिसका इलाज लगातार किया जा रहा था। बीते एक सप्ताह पहले उसे नाक में एक फुंसी जैसा अनुभव हुआ था।इसके बाद धीरे-धीरे सूजन होने लगा और उनका मुंह भी भूल गया।
बुधवार की सुबह जब उनका ओठ उठाकर देखा गया तो उनके अंदर जख्म थे। इसके बाद हम लोग उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाए हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ब्लैक फंगस के संदिग्ध होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उक्त मरीज को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है।