नवगछिया में बीते दिनों से कोरोना संक्रमित के मिलने का सिलसिला थम गया था फिर 4 मिले
नवगछिया में बीते दिनों से कोरोना संक्रमित के मिलने का सिलसिला थम गया था, लेकिन सोमवार को नवगछिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 217 लोगों की जांच एंटीजन के द्वारा की गयी जिसमें चार लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। चारों पूर्णिया के रहने वाले हैं।
चारों की जांच रिपोर्ट नवगछिया स्टेशन पर पॉजिटिव बतायी गयी। वहीं नवगछिया बाजार में डीएस डॉक्टर वरुण कुमार के नेतृत्व में 180 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से की गयी।