नवगछिया में 21 से 22 जून तक चलने वाले मेगा वैक्सिनेशन मिशन.. छः हजार वैक्सिनेशन का लक्ष्य

0
210
नवगछिया : वैक्सीनेशन को गये चिकित्सक एवं कर्मियों को मुखिया पति ने पीटा
नवगछिया : वैक्सीनेशन को गये चिकित्सक एवं कर्मियों को मुखिया पति ने पीटा

नवगछिया – नवगछिया में 21 से 22 जून तक चलने वाले मेगा वैक्सिनेशन मिशन की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मालूम हो कि नवगछिया शहर और ग्रामीण प्रखंड क्षेत्र में कुल 25 जगहों पर वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है. रविवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है. ربح المال من الالعاب اون لاين

डॉ बरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नवगछिया में 21 और 22 जून को चलाए गए वृहत वैक्सीनेशन अभियान में 6000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है. इस अभियान को लेकर वरीय पदाधिकारियों का भी दिशा निर्देश लिया गया है. كيفية الربح في الكازينو

जबकि 2 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम और जनप्रतिनिधियों ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है. अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि पिछले बार भी नवगछिया अच्छा प्रदर्शन रहा है और इस बार और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद है. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सिनेशन करवाने की अपील की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here