नवगछिया : मायुम और जागृति शाखा को विशिष्ट शाखा सम्मान.. मोमेन्टो देकर सम्मानित

0
303
नवगछिया : मायुम और जागृति शाखा को विशिष्ट शाखा सम्मान
नवगछिया : मायुम और जागृति शाखा को विशिष्ट शाखा सम्मान

नवगछिया : मायुम और जागृति शाखा को विशिष्ट शाखा सम्मान

नवगछिया। मारवाड़ी विवाह भवन, नवगछिया के प्रांगण में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष युवा विकास खंडेलिया, प्रांतीय महामंत्री राकेश, संयुक्त मंत्री निखिल एवं मंडलीय उपाध्यक्ष अश्वनी खटोड़ सांगठनिक बैठक हेतु नवगछिया पहुंचे। जहां मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा एवं नवगछिया जागृति शाखा के सदस्यों ने धूमधाम से उनका स्वागत किया। नवगछिया शाखा द्वारा सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं प्रांतीय अध्यक्ष को दोनों शाखा द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया ने दोनों शाखा के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संरक्षक अभय प्रकाश मुनका ने शाखा के इतिहास से युवाओं को अवगत कराया एवं सचिव चेतन मुनका ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा एवं नवगछिया जागृति शाखा को विशिष्ट शाखा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोरोना काल में राष्ट्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शालिनी वर्मा को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल टिबरेवाल, वरुण केजरीवाल, विशाल मुनका एवं कविता अग्रवाल, सपना शर्मा आदि सदस्य लगे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here