नवगछिया : मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना

0
171
नवगछिया : मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना
नवगछिया : मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना

नवगछिया : मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना

रंगरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम चौथे गुरुवार को भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन रंगरा गांव के 180 परिवार के सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल चेक कर जरूरी दवाओं का वितरण किया गया. कार्यकर्ताओं ने 180 घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया. इस अवसर पर स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया, अनुराग कुमार आर्य, बेचन कुमार, राहुल राजपाल, सुजीत कुमार, समाजसेवी प्रियतोष कुमार सिंह, गौरव कुमार समेत अन्य भी थे.

नवगछिया : मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना
नवगछिया : मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना

मास्क और वाहन जांच अभियान में रंगरा पुलिस ने वसूल किया ₹4550 जुर्माना

रंगरा – रंगरा में रंगरा पुलिस द्वारा सघनतापूर्वक मास्क और वाहन जांच अभियान चलाया गया है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि पुलिस ने मास्क नहीं पहने कुल 51 लोगों से ₹2550 और ट्रेफिक कानून का उलंघन कर रहे तीन वाहन चालक से ₹2000 जुर्माने की राशि वसूली की गयी है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने थानाक्षेत्र के सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. تعلم لعب البوكر

रंगरा में 170 लोगों का किया गया वैक्सि

रंगरा – रंगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 150 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. जानकारी देते हुए सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि 20 लोगों ने टीका एक्सप्रेस से वैक्सिनेशन करवाया है. कुल मिला कर गुरुवार को 170 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है.

रंगरा में 88 लोगों का किया गया कोरोना जांच, सभी नेगटिव

रंगरा – रंगरा सीएचसी में किये गए कोरोना जांच में कुल 88 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया है. जानकारी देते हुए डॉ रंजन ने कहा कि सबों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है. उन्होंने कहा कि रंगरा में पिछले दस दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. 1xbet जो सुखद है लेकिन खतरा बरकरार है इसलिये लोग मास्क पहनें और और अपने घरों से कम ही निकलें. بوكر اون لاين حقيقي

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here