नवगछिया : लोकमानपुर में पंचायत भवन तो सिहकुंड में स्कूल में फैला बाढ़ का पानी

0
288
नवगछिया : लोकमानपुर में पंचायत भवन तो सिहकुंड में स्कूल में फैला बाढ़ का पानी
नवगछिया : लोकमानपुर में पंचायत भवन तो सिहकुंड में स्कूल में फैला बाढ़ का पानी

नवगछिया : लोकमानपुर में पंचायत भवन तो सिहकुंड में स्कूल में फैला बाढ़ का पानी

खरीक। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने के कारण लोकमानपुर एवं सिहकुंड में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है। लोकमानपुर के बालू टोला, गोढयारी, पुवारी टोला, जल टोली, सिहकुंड में आजाद नगर, जिलेबिया मोड़, सिमरतल्ला, छड्डा पट्टी में लगभग सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पंसस प्रतिनिधि भिखारी यादव, उमेश कुमार, जवाहर यादव आदि ने बताया कि दोनों गांवों में करीब 450 घरों में पानी प्रवेश कर चुका है।

जलस्तर में जिस रफ्तार से वृद्धि हो रही है उससे प्रतीत होता है कि गुरुवार की देर रात तक और कई नये घरों में पानी प्रवेश कर जाएगा। वहीं बाढ़ पीड़ित लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुये हैं। लोकमानपुर के उच्च विद्यालय के मुख्य गेट तक पानी पहुंच गया है। गांव स्थित मनरेगा भवन, पंचायत भवन के अंदर पानी घुस गया है। वहीं मध्य विद्यालय सिहकुंड एवं प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में पानी फैल गया है। वही गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है। राघोपुर-काजीकोरैया जमीनदारी तटबंध पर कई जगह खतरा मंडरा रहा है। जाह्नवी चौक-राघोपुर सड़क पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है।

लोकमानपुर मुखिया ने एसडीओ को लिखा पत्र

लोकमानपुर पंचायत की मुखिया विरमा देवी एवं पंसस रंगीना देवी ने एसडीओ को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि पूरा पंचायत बाढ़ प्रभावित होने के कारण लोगों को आवागमन एवं भोजन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसलिए पीड़ितों की समस्या के निदान की दिशा में शीघ्र पहल की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here