नवगछिया : लोकमानपुर एवं सिहकुंड में पिछले दिनों कई दिनों से रुक-रुककर हो रहे कटाव तेज

0
387
नवगछिया : लोकमानपुर एवं सिहकुंड में पिछले दिनों कई दिनों से रुक-रुककर हो रहे कटाव तेज
नवगछिया : लोकमानपुर एवं सिहकुंड में पिछले दिनों कई दिनों से रुक-रुककर हो रहे कटाव तेज

नवगछिया : लोकमानपुर एवं सिहकुंड में पिछले दिनों कई दिनों से रुक-रुककर हो रहे कटाव तेज

खरीक : कोसी पार लोकमानपुर एवं सिहकुंड में पिछले दिनों कई दिनों से रुक-रुककर हो रहे कटाव शुक्रवार को तेज हो गया। यह कटाव लोकमानपुर के बालू टोला के समीप हो रहा है। लोगों की जमीन अपने आगोश में लेते हुए गांव की ओर बढ़ रहा है। जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

ग्रामीणों ने बताया कि नदी एवं गांव के बीच की दूरी करीब 50 मीटर रह गयी है। मो. आबीद, सुबोध यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि अगर शीघ्र यहां फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर कटाव नहीं रोका गया तो करीब 150 घर वाले बालू टोला का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

वहीं इसी पंचायत के सिहकुंड के भी बालू टोला समेत कई अन्य जगह तेज गति से कटाव हो रहा है। बताया कि बालू टोला में करीब 60 घर मौजूद हैं। इसके अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here