नवगछिया : कुसहा के सामने कोसी नदी में मिला अपहृत युवक का शव
नारायणपुर : रविवार को प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में रविवार को मध्य विद्यालय कुसाहा के सामने कोसी नदी से मधेपुरा जिला के औराई गांव के अपहृत तीस वर्षीय युवक संतोष शर्मा का शव भवानीपुर पुलिस ने बरामद किया। संतोष का ग्यारह जून को रायपुर से अपहरण किया गया था। शव का हाथ, पैर रस्सी से बंधा था। पानी में रहने के कारण शव फुल भी गया था।
पहले ही परिजनाें ने जताई थी अपहरण के बाद संतोष की हत्या की ऑशंका
मामले में संतोष के परिजनों के द्वारा पहले ही युवती काजल के पिता विद्यानंद शर्मा व उनके दोस्त अजीत शर्मा सहित अन्य के खिलाफ संतोष को अगवा कर उसकी हत्या करने की आशंका की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ने को अगवा कर हत्या करने की आशंका का प्राथमिकी दर्ज हुआ था। भवानीपुर पुलिस ने इस कांड में तीन नामजद अभियुक्तों विद्यानंद शर्मा, अजीत कुमार शर्मा व सुदो ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। विद्यानंद शर्मा और अजीत शर्मा ने पुलिस को बताया कि पहले संतोष को अगवा किया था उसके बाद ढोढो शर्मा के घर में बंद कर रखा था। चर्चा है कि काजल की बड़ी बहन की शादी औराई गांव के धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुई थी।