नवगछिया : कलबलिया धार में गंगा नदी का पानी उतरा.. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद

0
308
नवगछिया : कलबलिया धार में गंगा नदी का पानी उतरा
नवगछिया : कलबलिया धार में गंगा नदी का पानी उतरा

नवगछिया : कलबलिया धार में गंगा नदी का पानी उतरा

रंगरा – रंगरा के कलबलिया धार में गंगा नदी का पानी उतर गया है. जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है तो दूसरी तरफ रंगरा गांव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. مواقع مراهنات كرة القدم जानकारी मिली है कि मुखिया जी टोला में करीब दस घरों में बाढ़ का पानी फैल गया है.

ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि सुनील मंडल, कारेलाल मंडल, विलास मंडल, सियाराम मंडल, महेंद्र मंडल समेत अन्य लोगों के घर मे पानी घुस गया है. ग्रामीण समाजसेवी ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि जिस तरह से गंगा और कोसी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. تعليم البوكر للمبتدئين कहा जा सकता है कि आगामी तीन से चार दिनों में और ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित हो जाएंगे.

ओमप्रकाश में कहा कि मामले की सूचना रंगरा के अंचलाधिकारी को दी गयी है. अंचलाधिकारी ने पंचायत का जायजा लेने की बात कही है. ओमप्रकाश ने कहा कि फसल नुकसान के एवज में मुआवजा देने की मांग भी कृषि विभाग से की गयी है. شرح لعبة بينجو

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here