नवगछिया : खरीक में नाव से गिरकर डूबा युवक का शव
रंगरा – रंगरा के मंदरौनी गांव स्थित कोसी तट से एसडीआरएफ के रेक्सयू अभियान कर एक युवक का शव बरामद किया है. युवक खरीक के लोकमानपुर निवासी शंभु मेहता है. जानकारी मिली है कि शंभु मेहता की मृत्यु मंगलवार को देर शाम खरीक स्थित कोसी नदी घाट पार करने के क्रम में नाव से गिर कर डूबने से हो गयी थी.
युवक नवगछिया से अपने घर कोसी पर खरीक प्रखंड के लोकमानपुर गांव जा रहा था लेकिन सिंहकुंड घाट पर ही युवक नाव से गिर कर नदी में डूब गया. दो दिनों तक ग्रामीण स्तर से कोसी नदी में शव को बरामद किया है.
मालूम हो कि घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीर दूर मंदरौनी घाट के पास से शव बरामद किया गया है. एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में मृतक के परिजन भी मौजूद थे. परिजनों के साथ एसडीआरएफ की टीम दोपहर बाद खरीक के लिए रवाना हो गयी थी.