नवगछिया : कहारपुर में कोसी का तांडव.. तीन घर कटाव के मुहाने पर, रोज 10 से 15 फीट कटाव

0
267
नवगछिया : कहारपुर में कोसी का तांडव.. तीन घर कटाव के मुहाने पर
नवगछिया : कहारपुर में कोसी का तांडव.. तीन घर कटाव के मुहाने पर

नवगछिया : कहारपुर में कोसी का तांडव.. तीन घर कटाव के मुहाने पर

नवगछिया : हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर में कोसी अपना तांडव दिखा रही है। कोसी लगातार जमीन व घर को इस तरह से काटकर आगे बढ़ रही है। जिससे लगता है कि गांव का अस्तित्व खत्म करके ही छोड़ेगी। रविवार को भी कोसी कटाव का सिलसिला जारी रहा। मंजीत सिंह का आधा घर कट चुका है। कोसी हर रोज 10 से 15 फीट जमीन को काट रही है।

कोसी कटाव के बिल्कुल मुहाने पर कैलाश शर्मा, जोबनी शर्मा व अंशुमान सिंह का घर है। जो कभी भी कोसी के गर्भ में समा सकता है। वहीं गांव का एकमात्र स्वास्थ्य उपकेंद्र समेत अन्य कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। गांव में हो रहे कटाव से लोग भयभीत हैं। लेकिन वे कुछ कर नहीं पा रहे हैं। ग्रामीण सनातन सिंह ने बताया कि जिसका-जिसका घर कोसी कटाव में समा गया है।

वे खुले आसमान के नीचे या दूसरे के घर में शरण लिये हुए हैं। कटाव पीड़ित लोगों को प्रशासन के द्बारा कोई सहायता नहीं दी गयी है। जिस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं बिहपुर सीओ रतन लाल ने बताया कि कहारपुर कटाव पीड़ित को तत्काल प्लास्टिक शीट दिया जाएगा और सरकारी प्रवधान के अनुसार आगे की कर्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here