नवगछिया : कहारपुर गांव के ग्रामीण कोसी कटाव के आगे बेबस और मजबूर.. भेंट चढ़े तीन घर

0
321
नवगछिया : कहारपुर गांव के ग्रामीण कोसी कटाव के आगे बेबस
नवगछिया : कहारपुर गांव के ग्रामीण कोसी कटाव के आगे बेबस

नवगछिया : कहारपुर गांव के ग्रामीण कोसी कटाव के आगे बेबस

हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर चार में कोसी का धीमा-धीमा कटाव जारी है। गुरुवार को निहाल रंजन सिंह, कृष्ण कन्हैया सिंह एवं मनजीत सिंह का घर कोसी कटाव की भेंट चढ़ गया। थोड़ा सा आगे का हिस्सा बचा है।

जो धीरे-धीरे कोसी में समा रहा है। इन तीनों घर को कोसी में समाने के बाद जो घर कटाव के मुहाने पर आने वाले है। वे लोग कटाव के डर से भयभीत नजर आ रहें है। अपने घर के सामान को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटे हुये हैं।

कहारपुर गांव के ग्रामीण कोसी कटाव के आगे बेबस और मजबूर नजर आ रहे हैं। ग्रामीण शक्ति सिंह सहित अन्य ने बताया कि इस बार लगता है कि गांव का अस्तित्व नहीं बच पायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार अगर एंटी रोजन का काम होता तो गांव कटाव से मुक्त होता। लेकिन एंटी रोजन का काम नहीं कराया गया। जिस कारण कहारपुर कटाव का दंश झेल रहा है। कहारपुर को कटाव से बचाने को फ्लड फाइटिंग का काम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here