नवगछिया : केक काटने के बाद जब वह बाहर निकला तो काल था बाहर खड़ा
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के साहु परबत्ता निवासी रिकी साहु की असामायिक मौत उसके सुसराल फर्रे खगड़िया में करंट लगने से हो गई। युवक परिवार के साथ सुसराल गया हुया था। घटना के समय वह अपने बेटे का बर्थ डे मना रहा था।
केक काटने के बाद जब वह बाहर निकला तो बिजली का नंगा तार उसके गले पर एकाएक गिर गया। करंट लगने से वह अचेत होकर गिर पड़ा। इस दौरान वहां बर्थडे मना रहे लोगों को पता नहीं चला। लोग खुशियां मनाने में व्यस्त थे।
जब लोगों का ध्यान इस ओर गया तो उसे उठाकर चौकी पर लिटाया गया और इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था। जिस पर पूरे परिवार के भरणपोषण की जिम्मेदारी थी