नवगछिया की अंशु सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में हुई सफल
नवगछिया – टीचर्स कॉलोनी नया टोला नवगछिया वार्ड 23 के निवासी पंकज कुमार दिनकर और बरखा कुमारी की पुत्री अंशु कुमारी ने सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा आसाम की प्रवेश परीक्षा में बाजी मार ली है. अंशु कुमारी सावित्री पब्लिक स्कूल की छात्रा है.
परिणाम सामने आते ही विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने अंशु के घर पहुंच कर उसे मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया है. विद्यालय के शिक्षक शिक्षक नंदू सर, ट्यूशन टीचर सुरेश कुमार साह ने अंशु के घर जा कर उसे और उसके पाता पिता को बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी है.
रामकुमार साहू ने कहा कि विद्यालय एक उचित माहौल देता है और मेहनत की ओर छात्र छत्राओं को अग्रसर करता है और इसके बाद बच्चों को निखारने के काम उसके अभिभावक ही करते हैं. इस अवसर पर अरविंद कुमार भी मौजूद थे.