नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को बड़ी सौगात.. शाहनवाज हुसैन ने किया बड़ा ऐलान

0
176
नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को बड़ी सौगात
नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को बड़ी सौगात

नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को बड़ी सौगात

नवगछिया : उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में जूम मीटिंग में उद्योग मंत्री ने युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा उद्यमी योजना के संबंध में विस्तार से बताया।

नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को बड़ी सौगात
नवगछिया के दियारा इलाके के किसानों को बड़ी सौगात

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए बड़ी कंपनियां आ रही हैं और शाहनवाज हुसैन जी भी तत्परता से प्रयास कर रहे हैं।

वहीं उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य के युवा इस योजना से जुड़ अपना स्वयं का उद्योग लगा लोगों को रोजगार का अवसर दे सकते हैं। इस योजना में सरकार 10 लाख रुपये का सहयोग करेगी। जिसमें पांच लाख रुपये सब्सिडी होंगे, शेष पांच लाख रुपये सामान्य वर्ग के उद्यमी सात वर्ष में एक प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाएंगे। वहीं महिला तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों के उद्यमियों के लिए ब्याज की कोई राशि नहीं होगी।

बैठक में उद्योग मंत्री ने बताया कि बिहार के लगभग सभी जिलों में उद्योग स्थापित किए जाएंगे। जिसमें भागलपुर में एक और नवगछिया में पैंतालीस करोड़ रुपए की लागत से एक इथेनॉल फैक्ट्री खोली जायेगी। यह फैक्ट्री भागलपुर नवगछिया विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के किनारे साहू परबत्ता के पास खोले जाने की चर्चा है। नवगछिया में इथेनॉल फैक्ट्री खोलने की घोषणा पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, जिप सदस्य गौरव राय, मुकेश राणा, अजय कुशवाहा ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here