नवगछिया : जन्मदिन पर याद किये गए शिव कुमार पंसारी.. समाज के लिये अपूरणीय क्षति

0
262
नवगछिया : जन्मदिन पर याद किये गए शिव कुमार पंसारी
नवगछिया : जन्मदिन पर याद किये गए शिव कुमार पंसारी

नवगछिया : जन्मदिन पर याद किये गए शिव कुमार पंसारी

नवगछिया – रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के निधनोपरांत दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक श्रद्धांजलि सभा बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में प्रातः 8 बजे लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

वक्ताओं ने स्व पंसारी के जीवन यात्रा पर डाला प्रकाश

दिवंगत शिव कुमार पंसारी मेसर्स मनोकामना स्टोर के मालिक स्व गोपाल पंसारी के ज्येष्ठ पुत्र थे. इनका जन्म नवगछिया में ही 26 – 05 –1968 को हुआ था. वो 53 वर्ष के थे. उनकी शिक्षा नवगछिया बाल-भारती से शुरू हुई. उसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा कहलगांव एवं दिल्ली में पूर्ण की. لعبة بلاك جاك اون لاين مجانا वो बहुत ही शांत स्वभाव एवं जुझारू व्यक्तित्व के साथ साथ कुशल व्यवसायी के रूप में भी जाने-पहचाने जाते थे. इन दिनों  शिव कुमार पंसारी ने सामाजिक कार्यों को निःस्वार्थ भाव से करते हुए राजनीतिक दल में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. आप लायन्स क्लब के अध्यक्ष के साथ कई सामाजिक संगठन में भी अपनी सर्वोच्च भूमिका अदा कर रहे थे. العاب تكسب فلوس परन्तु भगवान को कुछ और ही मंजूर था. वो कोराना काल मे कोरोना बीमारी से ग्रषित हो गए. जिसके उपरांत उनका इलाज सिल्लीगुड़ी के  एक नर्सिंगहोम में हुआ. लेकिन कई दिनों के इलाज के बाद वो कोरोना की जंग हार गए और उनकी जीवन लीला 13 मई को समाप्त हो गई. ماكينات القمار कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उनका दाहसंस्कार 14 मई को सिल्लीगुड़ी में ही कर दिया गया. वो अपने पीछे एक लड़के और पत्नी को छोड़ दिवंगत हो गए. क्लब में उनकी भूमिका का कोई जोड़ नही था. उनमें कार्य करने बेमिसाल क्षमता थी. जिसके तहत क्लब नेशनल ओर इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान रखता है.

याद में लगाये गए ग्यारह पौधे

आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे सभी सदस्यों ने मिलकर दिवंगत शिव कुमार पंसारी को पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही उनकी याद में बाल-भारती विद्यालय एवं उसके बगल में नवनिर्मित पार्वती वाटिका में 11 वृक्ष लगाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा मे क्लब के डिस्टिक चेयरपर्सन पवन सर्राफ, रीजन चेयपर्सन प्रोफेसर विजय कुमार, डॉ बनवारी चौधरी, डॉ अरुण रॉय, बाल-भारती उपाध्यक्ष अजय रूंगटा, सचिव जगदीश मावंडिया, लायन सदस्य प्रवीण केजरीवाल, मोहन चिरानियाँ, बिनोद केजरीवाल, दिनेश केडिया, मनोज सर्राफ, गोपाल चिरानियाँ, भगवती पंसारी, प्रमोद केडिया, कोषाध्यक्ष बिनोद चिरानियाँ, सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा (सोनी), नारायण केडिया, अशोक कुमार, नरेश केडिया, रमेश चिरानियां के साथ साथ विद्यालय प्रशासक डी पी सर, शिक्षक सतीश झा, विकास पांडे, रंजीत रोशन सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here