नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी में रात आयी आंधी पानी में दो घरों के गिरे

0
186
अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार
अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी में रात आयी आंधी पानी में दो घरों के गिरे

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आयी आंधी पानी में दो घरों के गिर गए हैं. घटना उस वक्त हुई जब घर मे सभी सो रहे थे. इस कारण दबने से दोनों परिवार के छः लोग घायल हो गए जबकि एक बकरी की दब कर मौत हो गयी है. كازينو في السعودية घायल लोगों में योगी हरिजन और श्रीदेवी की स्थिति गंभीर बतायी जा है जबकि कनैह कुमार, दीपिका कुमारी, विक्की कुमार, शिवानी कुमारी भी घायल हैं. सबों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी

दोनों घर ईंट मिट्टी और खपरैल का था. योगी हरिजन ने बताया कि आंधी के वक्त वे लोग घर मे सो रहे थे. एकाएक वे लोग दीवार के मलवे और बांस की लकड़ी के नीचे दब गए. योगी ने कहा कि वह मलवे के नीचे से निकल भी नहीं पा रहा था. काफी प्रयास के बाद जब वह मलवे के नीचे से बाहर आया तो उसके पांव, हाथ, कमर में असहनीय दर्द हो रहा था. بيت واي हल्ला सुनकर आस पास के लीग मौके पर आ गए और उनकी बूढ़ी मां और बच्चों को घर से बाहर निकाला.

योगी ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर बसर करता है. घर गिर जाने के बाद वे लोग पड़ोसियों के घर में शरण लिए हुए हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि ग्रमीण स्तर से पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है लेकिन किसी ने भी उनलोगों की सुध नहीं ली है. रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा है पंचायत के सरपंच ने उन्हें घटना की सूचना दी है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. كازينو أون نت

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here