नवगछिया : झंडापुर हाजत में मौत मामले में दोषियों को बचाने की साजिश के खिलाफ निकाला न्याय मार्च

0
212
Naugachia News
Naugachia News

नवगछिया : झंडापुर हाजत में मौत मामले में दोषियों को बचाने की साजिश के खिलाफ निकाला न्याय मार्च

बिहपुर। 27 अप्रैल को झंडापुर पुलिस लॉकअप में गौरीपुर के स्कॉर्पियो चालक दलित नौजवान विभूति दास उर्फ मनीष कुमार की मौत मामले में पीड़ित परिवार के आवेदन पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं करने और दोषियों को बचाने की साजिश के खिलाफ गुरुवार को न्याय मार्च निकाला गया। इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा झंडापुर पुलिस लॉकअप में दलित नौजवान विभूति दास की हत्या के मामले में पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी न्याय की हत्या कर दोषियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं।

निलंबित दारोगा हरिकिशोर सिंह अभी भी झंडापुर ओपी में योगदान दे रहे हैं। पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सच भी पता नहीं चल रहा है। अभी तक पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता भी उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

वही राजेंद्र पासवान ने कहा कि न्याय और उचित मुआवजा के लिए सरकार के आलाधिकारी अविलंब पहल करें, अन्यथा आंदोलन तेज होगा। इस न्याय मार्च में खरीक प्रखंड से सौरव पासवान, पांडव, निर्भय, दिलखुश, बिहपुर प्रखंड से मो. परवेज आलम, आहुति दास, नसीब रविदास, सुनील दास सहित कई अन्य थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here