नवगछिया : जीआरपी ने अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर जारी किया इश्तेहार
नवगछिया। बीते माह आर्मी अधिकारी की पत्नी के पर्स को झपट्टा मारकर उड़ाने के मामले में झपटमारों के खिलाफ इश्तेहार जारी कर दिया गया है। ट्रेन से डिब्रूगढ़ गुवाहाटी जाने के दौरान सेमापुर कटिहार स्टेशन के बीच अपराधियों द्वारा सैन्य अधिकारी बहादुर सिंह की पत्नी के पर्स को झपट्टा मारकर उतरने के मामले में जीआरपी द्वारा मोबाइल रिकवर कर चिह्नित अपराधी को तत्काल फरार रहने के कारण उसका इश्तेहार जारी किया गया है।
जीआरपी थाना अधक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल मामला दर्ज कर मोबाइल सीडीआर के आधार पर बेगूसराय खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के शाहपुर कमाल से मोबाइल बरामद किया गया।
साथ ही अपराधियों की भी पहचान हो गयी है। उन्होंने बताया कि चिह्नित अपराधी साहेबपुर कमाल के नवटोलिया गांव निवासी पंकज कुमार है। इसके ऊपर वारंट के साथ-साथ इश्तेहार भी जारी किया गया है।