नवगछिया : इथेनॉल उद्योग लगने से बिहपुर वासियों का बेरोजगारी दूर होगी
बिहपुर – बुधवार को एन एच 31 किनारे मड़वा बहियार, जयरामपुर – नन्हकार एवं झंडापुर बहियार में इथेनॉल उद्योग लगाने को लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र एवं भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अखिल सिंघल ने स्थल निरीक्षण किया.इस निरीक्षण में उद्योगपति श्री सिंघल के साथ गिरीश नारंग, विजय कपूर, जितेंद्र पूरी, कमल गुप्ता व हरमीत सिंह भी मौजूद थे. वही स्थल निरीक्षण के बाद उद्योगपति ने बताया की बिहपुर मक्के के हब के रूप में जाना जाता हैं यहां कृषि आधारित इथेनॉल उद्योग लगने की पूरी संभावना हैं.
विधायक ई शैलेंद्र ने बताया की मैने अपनी पहली पारी में 195 किलोमीटर सड़क, सीएचसी, स्टेडियम एवं ग्रिड का निर्माण करवाया अब दूसरी पारी में युवाओं को रोजगार देना, उद्योग लगाना, इस क्षेत्र के लिये कोसी त्रासदी थी. उसका धारा परिवर्तन का काम करवाया गया. उद्योग लगने से बेरोजगारों को रोजगार एवं मजदूरों का पलायन रुकेगा. वहीं जिला भाजयुमो के नेता रुपेश कुमार रुप ने कहा कि बिहपुर क्षेत्र में इथेनॉल उद्योग लगने से बिहपुर वासियों का बेरोजगारी दूर होगी.
उद्योग 30 एकड़ में लगेगा. खगड़िया से कूर्सेला तक मक्का का उत्पादन बहुत ज्यादा होता हैं. इथेनॉल उद्योग लगने से 500 मीट्रिक टन मक्का का खपत रोज होगा . इस स्थल निरीक्षण में चंदन कुंवर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, विक्की चौधरी, गोपाल चौधरी समेत किसान, अमित आनंद, गगन चौधरी, गोपाल चौधरी, कल्याण कुंवर, सत्यम उर्फ गुड्डू, विक्की चौधरी आदि भी मौजूद थे.